जबलपुरमध्य प्रदेश

आपसी में विवाद में भुट्टे की फसल बर्बाद: सहायक सचिव का कारनामा साथियों के साथ मिलकर 4 एकड़ में लगी फसल काट दी

जबलपुर, यशभारत। बरगी विधानसभा के अंतर्गंत आने वाले ग्राम पंचायत ढोड़ा में एक बेहद ही चौंकाने वाली और शर्मंसार करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां आपसी विवाद के चलते ग्राम पंचायत सहायक सचिव ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक परिवार के 4 एकड़ से ज्यादा जमीन पर लगे भुट्टो की खेती को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। पीडि़त परिवार का कहना है कि, आरोपियों ने बीती रात उनके खेत में घुसकर उनके 4 एकड़ से ज्यादा खेत में लगी भुट्टे की फसल को पूरी तरह काट के तहत नष्ट कर दिया। पीडि़त परिवार ने जब सुबह उठकर खेत में देखा तो पूरी भुट्टे की फसल कटी पड़ी हुई थी, लिहाजा आनन फानन में पीडि़त परिवार बरगी थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की, लेकिन पीडि़त परिवार का कहना है कि, बरगी पुलिस ने भी इस मामले को उतनी गंभीरता से नहीं लिया। आपको बता दें कि पीडि़त परिवार का जमीन को लेकर उप सचिव से आपसी विवाद चल रहा है।

208

 

हाइकोर्ट में चल रहा है मामला।
पीडि़त परिवार का कहना है कि इस जमीन को लेकर पहले ही मामला हाई कोर्ट में चल रहा है, कोर्ट का कोई आदेश अभी तक नहीं आया है लेकिन उससे पहले ही उप सचिव ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन खाली कराने के लिए बीती रात खेत में घुसकर पूरी फसल को तहस-नहस कर दिया।

जमीन के अलावा नहीं कोई दूसरा साधन

पीडि़त परिवार का कहना है कि, उनका पूरा परिवार इसी खेत पर निर्भर है । वो कई सालों से इसी खेत पर खेती कर किसी तरह अपना जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं, लेकिन उप सचिव ने मिलकर उनकी सारी फसल को चौपट कर दिया है लिहाजा उनके सामने संकट खड़ा हो गया है।

,209

16 साल से विवाद चल रहा है
शिकायतकर्ता लालजी विश्वकर्मा ने बताया कि 4 एकड़ जमीन का विवाद 16 साल से टेकचंद्र विश्वकर्मा और उनके पुत्र राकेश विश्वकर्मा से चल रहा है। पिता बालाराम विश्वकर्मा ने सन 1990 में टेकचंद्र की मां जानकी बाई जो इस दुनिया में नहीं है उनसे 4 एकड़ जमीन खरीदी थी। परंतु टेकचंद्र का पुत्र राकेश विश्वकर्मा जो वर्तमान में ग्राम पंचायत का सहायक सचिव है वह मानने को तैयार नहीं है इसलिए दोनों पक्षों ने मामला थाने से लेकर कोर्ट ले गए जहां पर पूरा प्रकरण विचाराधीन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button