आपसी मनमुटाव और पैसों के उधार लेन-देन में चली गई रेत कारोबारी बेटे की जानः पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर में रेत कारोबारी दिव्यांग बेटे के हत्या मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में रेत कारोबारी बेटे की मौत आपसी मनमुटाव और पैसों के उधार लेन-देन कारण हुई है।
पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ बहुगुणा ने पत्रकारवार्ता में बताया कि सनसनीखेज घटना को जबलपुर पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर उमेश जोगा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर आर.आर. सिंह परिहार के मार्गदर्शन तथा गठित विशेष टीम सी.सी.टी.व्ही. एवं सायबर टीम, पूछताछ टीम, के द्वारा अपनी-अपनी भूमिकाओं के अनुसार परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर संदेहियों को चिन्हित करते हुये संदेही सुनील चैधरी, सुनील तिवारी एवं छोटेलाल उर्फ विजय रजक को अभिरक्षा मे लेकर सघन पुछताछ करने पर पाया गया कि गोलू उर्फ राहुल सिंह ठाकुर से सुनील चैधरी, सुनील तिवारी एवं छोटेलाल उर्फ विजय रजक तीनों शराब पीने के पैसों की उधारी के लेन देन को लेकर मनमुटाव रखते थे। इन्ही सब बातो को लेकर योजना के अनुसार दिनांक 02.03.2022 की शाम करीब 07 बजे सुनील चैधरी, सुनील तिवारी एवं छोटेलाल उर्फ विजय रजक तीनों गोलू उर्फ राहुल सिंह ठाकुर को आंगनबाड़ी केन्द्र लेकर गये जहां चारों ने बैठकर शराब पी उसके बाद शासकीय हाई स्कूल के पास ले गये एवं चबूतरे में एकान्त स्थान पर चारों ंने बेैठकर शराब पी, जहां से और शराब पीने का कहकर राहुल को तीनों अपने साथ बहला फुसला कर धरमपुरा की भटिया में झिन्ना नरवा के पास ले गये रास्ते मे सुनील तिवारी ने राहुल के मोबाईल से राहुल के पिता मलखान सिंह को फिरौती के लिये फोन लगाया और उसके बाद मोबाईल बंद कर दिया, तथा रात लगभग 9 बजे धरमपुरा की भटिया झिन्ना नरवा के पास पहुंचकर वाद विवाद करते हुये रॉड तथा चाकू से प्राणघातक हमला कर गोलू उर्फ राहुल सिंह ठाकुर की हत्या कर दी तथा राहुल का मोबाईल फेंक दिये एवं घर आ गये।
आरोपियेां की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त राड एवं चाकू जप्त किया गया है, तीनों आरोपियों को प्रकरण मंे विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 11-3-2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर घटना के वक्त पहने हुये आरोपियों के कपड़े एवं मृतक राहुल सिंह के मोबाईल की बरामदगी हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।