आने वाला समय बैंकिंग उद्योग के लिए और संकट भरा होगा : रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर राजन की चेतावनी
नई दिल्ली ( एजेंसी ) । भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने आशंका जताई है कि आने वाले दिनों में बैंकिंग संकट और गंभीर होगा। अमेरिका के दो बड़े बैंक हाल में डूब गए , वहीं यूरोप का प्रमुख बैंक क्रेडिट सुइस बिक गया। राजन के अनुसार एक दशक तक सेंट्रल बैंक्स ने ईजी मनी और भारी लिक्विडिटी की लत लगा दी है। अब वे नीति को सख्त बना रहे हैं जिससे वित्तीय व्यवस्था में संकट उत्पन्न हो गया । एक रिपोर्ट के मुताबिक राजन ने कहा, ‘मैं बेहतर स्थिति की उम्मीद करता हूं लेकिन आने वाले दिनों में संकट गहरा सकता है। समस्या यह है कि ईजी मनी और लंबे समय तक हाई लिक्विडिटी से ऐसा स्ट्रक्चर बनता है जिससे वापसी करना मुश्किल होता है। सिलिकॉन वैली बैंक और क्रेडिट सुइस ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम की समस्याओं का संकेत हैं। विश्व मुद्रा कोष के चीफ इकनॉमिस्ट के तौर पर राजन ने 2008 में आए वैश्विक वित्तीय संकट की पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। राजन के अनुसार सरकारों ने सेंट्रल बैंकर्स को फ्री राइड दिया है। वे 2008 के संकट के बाद एक दशक के दौरान उठाए गए कदमों को तेजी से पलट रहे हैं। केंद्रीय बैंकों ने सिस्टम को नगदी से भर दिया है जिससे बैंकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्होंने सिस्टम को इसकी लत लगा दी है। अब बैंक कह रहे हैं कि अब बहुत हो गया है। हम इसका क्या करेंगे? उल्लेखनीय है मार्च में अमेरिकी बैंकों से 400 अरब डॉलर की निकासी हुई।