आधी रात घर में घुसकर साढ़े तीन लाख की लूट : 5 अज्ञात आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम …. पढ़ें पूरी खबर

कटनी, यशभारत। माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रॉबर्ट लाइन में विगत 18 अप्रैल की देर रात मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने वाले एक युवक के घर में दीवार फांदकर घुसे पांच लोगों ने नकली पुलिस बनकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध लूट का मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रॉबर्ट लाइन निवासी 36 वर्षीय भारत बनवानी पिता प्रकाश बनवानी के घर में विगत 18 अप्रैल की देर रात लगभग 1 बजे 5 अज्ञात लोग घुस गए। आरोपियों ने पहले घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब घर में मौजूद लोगों ने दरवाजा नहीं खोला तो वे दीवार फांदकर घर के अंदर घुस गए और खुद को नकली पुलिस बताते हुए रेड पडऩे की बात कह कर वारदात को अंजाम दिया।
डकैतों ने घर में रखे पांच मोबाइल, दो लैपटॉप, दो लैपटॉप चार्जर, एचपी का स्पीकर सहित खाते में मौजूद लगभग 50 हजार रुपए ट्रांजैक्शन कराते हुए लगभग 3 लाख पचास हजार की लूट की और बड़े ही इत्मीनान से वहां से रफू चक्कर हो गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर माधवनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 450, 419, 342 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।