कटनीमध्य प्रदेश

आधार अपडेट बनी बड़ी समस्या

अभिभावक और शिक्षक परेशान, प्रशासन से कारगर कदम उठाने की मांग

कटनी- छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनाने के लिए आधार और स्कूल के रिकार्ड मिसमैच होने के कारण निजी विद्यालय जहां अभिभावकों को कह रहे कि आधार अपडेट कराइए बॉयोमैट्रिक कराइए अभिभावक सुबह से नौनिहालों को लेकर शाम तक आधार सेंटर पर परेशान होते देखे जा रहे हैं दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से तक अभिभावक बालूराम टीसी बजान सहित अन्य आधार सेंटर में देखें जा सकते हैं वही शासकीय विद्यालयों के शिक्षक स्वयं छात्र-छात्राओं को लेकर आधार सेंटर पर परेशान हो रहे है औऱ आमजनता की भीड़ अलग परेशान हो रही है ।

“ऐसे हो सकता समाधान”

यदि प्रशासन के जिम्मेदार अपनी नजरें इस ओर इनायत करें। जिले के 6 विकासखंड के लिए 6 टीम गठित कर वो टीम विकासखंड के एक-एक सर्किल (4-5 पास के स्कूल पर एक सर्किल गठित कर दिया जाए)में जाकर इस कार्य को करवाने की व्यवस्था बनवा सके तो शायद आमजन, अभिभावक, शिक्षक और छात्र-छात्राएं सभी के हितकर होगा जनवरी माह में प्री-बोर्ड और फरवरी में बोर्ड परीक्षा को देखते हुए समय की महत्ता के चलते प्रशासन इस तरह का कारगर कदम उठाए तो बेहतर होगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button