
जबलपुर यश भारत।मध्य प्रदेश के भोपाल से इस वक्त बड़ी खबर आई है. प्रदेश के आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिसमे कि जबलपुर की एडिशनल एसपी सोनाली दुबे का ट्रांसफर सहायक पुलिस महानिरीक्षक,पुलिस मुख्यालय भोपाल कर दिया गया है।वहीं, दो जिलों के SP बदले गए हैं. राजगढ़ और बालाघाट के पुलिस कप्तान बदले गए हैं. जबकि,अमित तोलानी को राजगढ़ एसपी बनाया गया है. आदित्य मिश्रा को बालाघाट के पुलिस अधीक्षक के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब तक राजगढ़ SP आदित्य थे. . कल्याण चक्रवर्ती को DIG छिंदवाड़ा रेंज बनाया गया है. कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह के ममाले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनाई गई SIT टीम से अब तक दो IPS अफसरों के तबादले हुए हैं. इसके पहले IG प्रमोद वर्मा को सागर से हटाकर जबलपुर रेंज की सौंपी कमान सौंपी गई थी. अब IPS डी. कल्याण चक्रवर्ती को DIG छिंदवाड़ा रेंज बनाया गया. अब तक DIG SAF थे चक्रवर्ती.