आज प्रयागराज में माघ का आखिरी स्नान : प्रयागराज जाम खुलने से यातायात सामान्य, महाकुंभ के यात्रियों को उप मुख्यमंत्री ने वितरित किए भोजन पैकेट

सतना l आज प्रयागराज महाकुंभ का आखिरी स्नान है जिसके चलते अन्य जिलों से भी धीरे-धीरे यातायात की स्थितियां सामान्य होती जा रही हैंl प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गत दिवस की रात्रि को बेला बायपास से जा रहे प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं से भेंट की। यहां स्थानीय स्तर पर की गईं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्रद्धालुओं और जनप्रतिनिधियों से प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील की है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने जन अभियान परिषद एवं जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस के मार्गदर्शन में स्थापित जन सेवा केंद्र का अवलोकन किया।
जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारी द्वारा व्यवस्थाओं के संबंध में उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। वहां उपस्थित महाकुंभ के यात्रियों से संवाद किया और उनके यात्रा के अनुभव को सुना। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को वितरित किए जा रहे खिचड़ी, भोजन पैकेट एवं दवाओं के अवलोकन उपरांत वहां उपस्थित प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा ग्रामवासियों से चर्चा की तथा इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर समाज को आगे आकर महाकुंभ जा रहे यात्रियों की सहायता का आह्वान किया। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने यातायात में लगे सभी पुलिस कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें लगातार सजग रहने की सलाह दी। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारी डॉ. रोहित कुमार पटेल, सार्थक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष संदीप वर्मा, प्रस्फुटन समिति बेला के सत्यनारायण पाठक सौरभ सेन, राजेश साकेत तथा केमार हरिओम दहायत, ककलपुर रामप्रसाद साहू, बहेलियाभाट प्रिंस पांडेय, मढ़ा के अशोक कुमार साहू सहित स्थानीय सरपंच मानेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
*प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को स्वल्पहार कराकर यात्रा की ओर रवाना किया*
सोमनाथ से प्रयागराज और श्योपुर से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को जिला समन्वयक सतना डॉ. राजेश तिवारी के मार्गदर्शन पर नवांकुर संस्था जय गुरुदेव सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन नागौद द्वारा स्वल्पाहार, जलपान कराकर महाकुंभ के श्रद्धालुओं को यात्रा की ओर रवाना किया गया। इस दौरान विकासखण्ड समन्वयक अरुण सिंह, टीआई नागौद अशोक पाण्डेय, संजय कुमार एवं संस्था की टीम उपस्थित रही।