जबलपुरमध्य प्रदेश

आजादी का अमृत महोत्सव मनाएगा स्मार्ट सिटी

जबलपुर। भारत सरकार ने स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर को उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लेते हुए संम्पूर्ण आयोजन को आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया है । आयोजन का उद्देश्य स्वतन्त्रता संग्राम के वीरों के संघर्ष को याद करते हुए उनके त्याग व बलिदान से युवा पीढ़ी को अवगत कराना भी है। साथ ही पर्यावरण सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण तथा बच्चों के ज्ञानवर्धक व मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाना है।

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में स्मार्ट सिटी जबलपुर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने जा रहा है । स्मार्ट सिटी के चेयरमैन कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा तथा कार्यकारी निदेशक सह आयुक्त नगर पालिक निगम श्री संदीप जी आर के निर्देश एवं मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्रीमती निधि सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा *27 सितम्बर से 3 अक्तूबर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएँगी। जिसमें हमारे जबलपुर के हर वर्ग हर उम्र के अधिक संख्या में नागरिकों को शामिल किये जाने का अनुरोध है ।

जबलपुर के लिये उल्लेखनीय है कि उसे भारत सरकार द्वारा चयनित 22 स्मार्ट शहरों में चयनित किया गया है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत जबलपुर में दो स्थानों विकास नगर पार्क तथा कल्चरल स्ट्रीट में प्लेसमेंकिंग कार्य के अंतर्गत उन्नयन व सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जायेगा । यहां पर लगातार 75 घंटे शहर के नागरिकों की सहभागिता के साथ चरण बद्ध तरीके से कार्य किया जायेगा ।

*फ्रीडम टू वॉक एण्ड सायकल* कार्यक्रम का आयोजन 1-3 अक्तूबर के मध्य किया जाएगा । जिसमें महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करती हुई पिन्क सायकल रैली का आयोजन सायंकाल में किया जाएगा ।

पर्यावरण व स्वास्थ्य सुरक्षा के संबंध में जागरूकता के उद्देश्य को लेकर सायकल रैली का आयोजन 2 अक्टूबर को प्रातः 7.00 -9.00 बजे के बीच किया जाएगा जिसे शहर के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थानों से जोड़ा जाएगा ।

इसी कड़ी में शहर की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत तथा स्वतन्त्रता संग्राम में शहर की महत्वपूर्ण भूमिका से युवाओं को अवगत कराने के लिए हैरीटेज वॉक का आयोजन किया जा रहा है। यह वॉक ऐतिहासिक टाउन हाल से प्रारंभ होकर शहर के हैरीटेज स्थलों से होते हुए कल्चरल स्ट्रीट पर समाप्त होगी।

हैरीटेज वॉक के अन्तर्गत प्रतिभागियों कई श्रेणियों में आकर्षक पुरस्कार भी दिये जाएंगे जिनमें आजादी की थीम आधारित वेशभूषा, क्विज के विजेता व अन्य पुरस्कार शामिल हैं साथ ही प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

ओपन स्ट्रीट कैम्पेन के तहत भंवरताल स्थित कल्चरल स्ट्रीट मे विशेष रूप से बच्चों के लिए सायकल ट्रेनिंग कैम्प, सायकल रिपेयरिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा । साथ ही सायकल पार्किंग डॉक का निर्माण, फ्लोर पेन्टिंग रि-यूज अवधारणा के तहत अनुपयोगी सामान के प्रयोग से उपयोगी सामान बनाने जैसी गतिविधियों का आयोजन स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा किया जा रहा है ।

ढेर सारी मनोरंजक, ज्ञानवर्धक व स्वास्थ्यकर गतिविधियों के बीच स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन की बात होना तो लाजिमी है । भंवरताल स्थित कल्चरल स्ट्रीट में इट राइट चैलेन्ज के अन्तर्गत 30 सितम्बर से शाम 5.00 -8.00 बजे तक इट राइट मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य वर्धक खाद्य पदार्थों के स्टाल लगाने के साथ भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी ।

इन गतिविधियों के अतिरिक्त हैकोथान, 75 स्ट्रीट वेंडर का रजिस्ट्रेशन उन्हें ट्रेनिंग व हाइजिन प्रमाण-पत्र देना, 75 क्विज़, 75 यूथ आइकॉन आफ जबलपुर वेबीनार, सास्कृतिक कार्यक्रमों आदि का आयोजन शहरवासियो के लिए किया जा रहा है।

 

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button