आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुयेे कलेक्टर जबलपुर एंव पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने ली प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक

जबलपुर।पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर मे शाम 5 बजे कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक ली गयी। बैठक में ए.डी.एम श्री राजेश बाथम, ए.डी.एम. सुश्री विमलेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारी, एवं राजपत्रित अधिकारी तथा ग्रामीण थाना प्रभारी उपस्थित थे।
कलेक्टर जबलपुर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है। हम सभी को संयुक्त रूप से एक युनिट के रूप में काम करना है, आप सभी इलेक्शन सेल के महत्वपूर्ण अंग है, सभी को संयुक्त रूप से एक नाव मंे सवार होकर, एक दिशा में, एक कमिटमेंट के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया एवं मुख्य रूप से क्रिटिकल मतदान केन्द्र एवं बल्नरबल मैपिंग के सम्बंध में विस्तार से चर्चा कर उनका चिन्हांकन, बल की उपलब्धता, आदि पर चर्चा की गयी। साथ ही द्वय अधिकारियों के द्वारा निर्देशित किया गया कि संयुक्त रूप से टीम के रूप मे क्षेत्र मे भ्रमण करते हुये ऐसे सभी व्यक्ति जो निश्पक्ष चुनाव पर विपरीत प्रभाव डाल सकते है को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। जो भी कार्यवाही करें निश्पक्ष करें, किसी भी समस्या के निराकरण के लिये हम 24 घंटे उपलब्ध हैें,।
पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक लायसेंसदारानों के शस्त्र लायसेंस अस्थाई रूप से निलम्बित कर दिये गये है थाना क्षेत्र के लायसेंस दारानों के शस्त्र प्राथमिकता के आधार पर जमा करायें जाये।
विगत लोकसभा, विधानसभा एवं पंचायत चुनाव के दौरान जहॉ-जहॉ विवाद हुये है, उसकी समीक्षा करते हुये प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का सभी का फायनल बाउंड ओवर करवायें ताकि बाउंड ओवर का उल्लंघन करने पर 122 जा.फौ. की कार्यवाही करते हुये जेल में निरूद्ध कराया जा सके।
थाना क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का राजस्व अधिकारियों के साथ भ्रमण करते हुये वहॉ के लोगो से चर्चा कर एैसे व्यक्तियो को भी चिन्हित कर लें जो मतदान को प्रभावित कर सकते है ताकि उन पर निगाह रखी जा सके।
द्वय अधिकारियों ने निर्देशित किया कि आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये अत्यधिक सर्तक एंव सक्रीय रहने की आवश्यकता है,। पंचायत चुनाव सम्पन्न होने तक घोषित ईनामी अपराधियों, फरार बदमाशेंा, वारंटियों की तलाश सघनता से प्रारम्भ की जाकर अधिक से अधिक वारंटो की तामीली की जावे। असामाजिक एंव अपराधिक तत्वों, सक्रीय निगरानी बदमाशों तथा गुण्डा तत्वो के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड, के अधार पर उनके विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, एनएसए, जिला बदर, धारा 110 जाफौ, एवं 107/116 (3) जाफौ के अंर्न्तगत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही अवैध शराब के धंधे मे लिप्त, अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के विरूद्ध पतासाजी करते हुये सख्त वैधानिक कार्यवाही करते हुये सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल अधिनियम एंव लोक प्रतिनिधित्व के अर्न्तगत नियमानुसार राजस्व अधिकारियों से सम्पर्क करते हुये वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
चुनाव आयोग एवं पुलिस मुख्यालय से जो चुनाव सम्बंधी निर्देश प्राप्त हुये है एंव आने वाले समय में होंगे उनका अच्छी तरह से अध्ययन कर लें, जो भी निर्देश प्राप्त हो रहे है उसके क्रियान्वयन मे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही होना चाहिये ,दिये गये निर्देशों का कडाई से पालन करें। दिये गये निर्देशों एव कानूनी प्रक्रिया की, जानकारी होगी तभी आप विधिवत कार्यवाही कर सकेंगें। आगामी पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गडबडी न हो इस हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद्ध अधिक से अधिक प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें । पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हेा, हमारा प्रमुख उद्देश्य होना चाहिये।