मध्य प्रदेश
आओ स्पा सेंटर मेंं छापा, देह व्यापार चल रहा था, खबर एक घंटे बाद अपडेट

जबलपुर यश भारत । विजय नगर पुलिस ने हाट बाजार के समीप स्थित आओ स्पा सेंटर में छापा मारा जहां देह व्यापार चल रहा था। कार्यवाही के दौरान छह से सात लड़कियां, तीन लडक़े पकड़े गए जिनसे पूछताछ की जा रही। टीआई वीरेन्द्र पवार ने बताया कि हार्ट बाजार के समीप आओ स्पा सेंटर है जहां देह व्यापार चल रहा था छह से सात लड़कियों, तीन लडक़े पकड़े गए है जिनसे पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Video Player
00:00
00:00

