आईपीएल सट्टा किंग और उसका साथी पुलिस गिरफ्त में : लाखों का हिसाब-किताब मिला, 28 हजार नगदी सहित 1 एलईडी, 3 एन्ड्राईड मोबइल जब्त

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली में चल रहे आईपीएल सट्टे पर पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियों को दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 28 हजार 200 रुपए नगद सहित 1 एलईडी, 3 एन्ड्राईड मोबइल सहित लाखों का हिसाब किताब बरामद किया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि दरमियानी रात क्राईम ब्रांच केा सूचना मिली कि पवन केशरवानी निवासी साकेत नगर उखरी का अपने साथी सुनील कुमार जैन निवासी विजयनगर के साथ मिलकर किराये पर लिये गये मकान के अन्दर बने बरामदे में बैठकर टी. व्ही एवं मोबाईल का इस्तेमाल करते हुए रुपये आईपीएल क्रिकेट चैन्नई सुपरकिंगस वर्सेस किंग्स 11 पंजाब के 20-20 क्रिकेट के सट्टे का कारोबार चला रहे है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी पवन केशरवानी 29 वर्ष निवासी साकेत नगर एचपी पेट्रोल पम्प के पीछे साकेत नगर उखरी एवं सुनील कुमार जैन 55 वर्ष निवासी कचनार सिटी, जैन मंदिर के पास विजयनगर को दबोचकर 1 एलईडी, 3 एन्ड्राईड मोबइल , 1 कीपेड मोबाइल , 1 कापी जिसमें सट्टा का हिसाब किताब लिखा है। तथा नगदी 28 हजार 200 रूपये जब्त किए गए।