आईटी पार्क निवेशकों को मिली सौगात: भवन निर्माण करने वालों का नहीं लगेगा अनुज्ञा शुल्क

जबलपुर, यशभारत। बरगी हिल्स स्थित आइटी पार्क एवं इलेक्ट्रानिक मेन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आइटी पार्क) निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है। इसके साथ ही जबलपुर जहां आइटी हब बनकर उभर रहा है वहीं रोजगार को भी पंख लग रहे हैं। सड़क से लेकर रेल और वायु मार्ग से सीधा संपर्क जुडऩे के कारण अब निवेशक आइटी पार्क में निवेश करने में खासी दिलचस्पी ले रहे हैं। परिवहन की बेहतर कनेक्टिविटी की वजह से यहां कच्चे माल को लाने और तैयार माल को बाहर भेजने की तमाम सुविधा मौजूद है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 83 एकड़ में फैले आइटी पाकज़् के पहले चरण में से 63 एकड़ में भूमि आवंटित हो चुकी थी वहीं दूसरे चरण के लिए भी भूमि आवंटित की जा चुकी है। आईटी पार्क में निवेश बढ़े इसके लिए आईटी पार्क के निवेशकों के व्यापार को प्रोत्साहित करने एवं रोजगार के नए अवसर खोलने की दिशा में निगम प्रशासक एवं संभागगायुक्त बी चंद्रशेखर और निगमायुक्त अशीष वशिष्ठ की पहल आईटी पार्क में भवन निर्माण करने वालों से भवन अनुज्ञा शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है। संभागायुक्त ने कहा कि नगर निगम निर्माण कार्य करने वालों से नहीं लिया जाएगा मलबा शुल्क आईटी पार्क के निवेशकों को नहीं देना होगा जल शुल्क एवं विकास अथवा रखरखाव शुल्क वाटर हार्वेस्टिंग का स्ट्रक्चर बनाने के बाद निवेशकों को लौटाई जाएगी नगर निगम में जमा सुरक्षा निधि ।