अहमदाबाद में डाॅक्टर राजेश धीरावाणी का सम्मानः 40 साल की बेहतर सेवाओं को देखकर न्यूयार्क के डाॅक्टर ने किया सम्मानित
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्रबंधन निदेशक डाॅ. राजेश धीरावाणी को ओरल कैंसर सहित अन्य गतिविधियों पर 40 साल तक बेहतर सेवाएं देने पर अहमदावाद में सम्मानित किया गया। यह पहला मौका है जब मध्य भारत के इकलौते डाॅक्टर को इस तरह का सम्मान मिला है। डाॅक्टर राजेश धीरावाणी को यह सम्मान गुजरात सरकार के स्वास्थ्य मंत्री की उपस्थिति में मेमोरियल स्लोअन केटरिंग कैंसर न्यूयार्क के चेयरमैन डाॅक्टर जतिन शाह द्वारा अहमदाबाद के पं. दीनदयाल सभागृह में हैड एंड नैक सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिया गया। डाॅक्टर राजेश धीरावाणी ने बताया कि इस तरह का सम्मान पाकर अपने आप में गौरव की बात है। मैंने 40 वर्ष की सेवा में ओरल कैंसर सहित सामाजिक गतिविधियां आयोजित की है इसी का नतीजा है कि इतने बड़े सम्मान से नवाजा गया। आगे भी अपनी गतिविधियां और लोगों की सेवा करता रहूंगा।