इंदौर में एक बार संचालक के बेटे पर असिस्टेंट बैंक मैनेजर ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। महिला का परिचय बैंक में आने के दौरान आरोपी से परिचय हुआ था। उसने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। इस दौरान असिस्टेंट बैंक मैनेजर से 40 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
TI ज्योति शर्मा ने बताया कि विजयनगर में रहने वाली 40 वर्षीय महिला असिस्टेंट बैंक मैनेजर है। उसने 36 साल के कौस्तुभ पुत्र कैलाश सिंगारे के खिलाफ रेप और रुपए ठगने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया था कि 2016 में पति से विवाद हो गया था। 2018 में उसका तलाक हो गया। उसका 10 साल का बेटा भी है। साल 2018 में आरोपी कौस्तुभ ग्राहक के रूप में बैंक आता-जाता था। इस दौरान दोनों में परिचय हो गया और बातचीत होने लगी थी।