सतना l सोशल मीडिया में हथियार लहराकर दबदबा बनाना एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गया जब पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लियाl नागौद पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ रील बनाकर पोस्ट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कट्टा और कारतूस के साथ पकड़ा गया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि वीडियो में नगर के बेल्दरान मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय राकेश उर्फ बिल्ली पुत्र सुरेश बेल्दार कट्टा लहराते हुए दिखाई दे रहा था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच-पड़ताल शुरू की।
जांच में युवक के पास असलहा होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और बेल्दरान मोहल्ला में दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने राकेश के कब्जे से 315 बोर का एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस जब्त किया है।
Back to top button