मध्य प्रदेशराज्य

अव्यवस्था का दंश : 13 वर्षों से नौकरी का इंतजार, सदमे में गई महिला की जान…

Table of Contents

मंडलाlजिले के बम्हनी बंजर निवासी एक युवक ने रेलवे विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है। युवक का आरोप है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (दपूम रेल्वे) द्वारा 13 वर्षों तक नौकरी देने का आश्वासन देकर गुमराह किया गया, जिसके सदमे और तनाव के कारण उसकी माँ की हाल ही में मृत्यु हो गई। बम्हनी बंजर निवासी संदेश पटेल 26 वर्ष ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि उनके नाना श्याम सुंदर चंद्रौल की ग्राम बम्हनी बंजर स्थित खसरा नंबर 811/7 की भूमि का 0.117 हेक्टेयर रकबा 2011-2012 में छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट अमान परिवर्तन परियोजना के लिए अधिग्रहित किया गया था। संदेश पटेल ने बताया कि शासन द्वारा अधिग्रहित भूमि के एवज में परिवार के एक सदस्य को पे मैट्रिक्स लेवल 17वें वेतनमान पर रेलवे में नौकरी देने की घोषणा की गई थी। घोषणा के बाद संदेश पटेल की माँ ने नौकरी के लिए आवेदन दिया।

उन्होंने रेलवे कार्यालय नागपुर और बिलासपुर के कई चक्कर काटे, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। शिकायत में कहा गया है कि हाल ही में रेलवे अधिकारियों ने उनकी माँ से कह दिया कि अब नौकरी देना बंद कर दिया गया है और सारी प्रक्रिया बंद कर दी गई है। रेलवे अधिकारियों की बातें सुनकर संदेश पटेल की माँ सदमे और तनाव में आ गईं। नौकरी न मिलने और परिवार के भरण-पोषण की समस्या से तनावग्रस्त होकर विगत माह 19 नवंबर को उनकी मृत्यु हो गई। संदेश पटेल ने कलेक्टर से इस पूरे मामले की गहन जांच कराने और उनके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने खुद को आश्रित बताते हुए रेलवे में नौकरी दिलाने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button