अवैध शराब तथा होटल ढाबों मे अवैध मदिरापान के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही : मच गया हड़कंप

ग्वालियर lकलेक्टर रुचिका चौहान के आदेशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त, जिला–ग्वालियर राकेश कुर्मी* के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध तथा अवैध मदिरापान के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत अवैध मदिरा की सूचना पर (1) आबकारी विभाग की एक टीम द्वारा मोहना क्षेत्र में बड़ागांव जागीर बंजारा डेरा में आबकारी बल द्वारा दबिश दी गई। आबकारी बल की दबिश के दौरान लगभग 2000 kg गुड लहान, 100 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद किए गए* उक्त कार्यवाही में जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 220000रु. है।
(2) वही दूसरी टीम द्वारा गिजोर्रा थाना अंतर्गत कंजर डेरा गुंझार तथा ऊसर क्षेत्रों में दबिश दी गई। उक्त कार्यवाही में अलग- अलग स्थानों से कुल 2500 kg गुडलाहन तथा 40 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद हुई। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 2.5 लाख रु. है।
(3) आबकारी विभाग द्वारा रात्रिकालीन गश्त के दौरान स्कूल-कॉलेज के पास अवस्थित होटल ढाबों तथा शहर के बाहरी क्षेत्रों में हाइवे पर अवस्थित होटल ढाबों पर अवैध मदिरापान के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाहियों में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 13 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
उक्त कार्यवाहियाँ *ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी श्री रविशंकर यादव के निर्देशन में आबकारी उपनिरीक्षक आमीन खान, सतेंद्र सिंह मीना, शिवा रघुवंशी द्वारा की गई। जिसमें मुख्य आरक्षक महेंद्र सिंह गुर्जर, तथा आरक्षक एकल कुटे, अंजू खोइया, नर्मदा जाटव, सुनील सिंह, सुरेंद्र सोलंकी,प्रदीप हिंडोनिया,दीपक शुक्ला, मातादीन धाकड़,विनीता कुमारी, राधा चौहान, उत्तम कुमार दीक्षित, राजेन्द्र अहिरवार, राजेंद्र जोनवार, राहुल त्यागी, आकाश माहौर, पुष्पेंद्र,रुचि कुशवाह* का महत्वपूर्ण योगदान रहा। _अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।_