अवैध बाल संरक्षण गृहों पर सख्त कार्रवाई होगी, बहनों के खातों में 10 जनवरी को आएंगे रुपए : मुख्यमंत्री
डॉ. यादव ने वी.सी. से उक्त आयोजनों की कार्ययोजना बनाने के दिये निर्देश, प्रदेश में 10 से 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण पर आधारित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

भोपाल, यश भारत l मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से युवा दिवस, मकर संक्रांति और लाडली बहना योजना के मित्र के संबंध में बातचीत ली। इस अवसर पर इंदौर से जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और भोपाल से मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा समेत सचिवालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर बताया गया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 10 जनवरी को राशि परिवर्तन की घोषणा की जाएगी। पूरे प्रदेश में 10 से 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। साथ ही मकर संक्रांति पर्व के दौरान भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को भी आयोजित होंगे कार्यक्रम। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इन प्रोग्राम की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विधान परिषद् में 10 से 15 जनवरी तक महिला संप्रदाय पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। इस दौरान महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्रैन्विट मंजूरी और कार्यक्रम की जानकारी दी जाये। साथ ही उनके रोजगार पर आधारित कार्यक्रम भी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में युवा दिवस के मौके पर युवाओं के लिए कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया जाएगा। स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर उनके सांस्कृतिक प्रवचनों के बारे में चर्चा, निबंध-लेखन, भाषण और गोष्ठियाँ आयोजित की जायेंगी। समाज में स्वामी विवेकानन्द का सामाजिक अनुयायियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। आगामी 12 जनवरी को होने वाली बैठक में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा की गई।
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी भारतीय परंपरा में मकर संक्रांति पर्व का विशेष महत्व है। इस दिन सूर्य उत्तरायण की ओर जाता है। इस पर्व का जहां एक ओर धार्मिक महत्व है वहीं दूसरी ओर इसका वैज्ञानिक महत्व भी है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर्व पर पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दिया जाए। साथ ही युवाओं को मकर संक्रांति का वैज्ञानिक महत्व बताने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित करें। इन प्रोग्राम में ऑर्केस्ट्रा को भी आमंत्रित किया गया। भजन मंडलियों को भी कार्यक्रम में शामिल करें। उन्होंने पतंगबाजी सहित अन्य देशी खेलों के आयोजन के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पतंगबाज़ी में चीना डोरा का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
*अवैध बाल संरक्षण गृहों पर हो सख्त मूल्यांकन*
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिये कि पूरे प्रदेश में कोई भी अवैध बाल संरक्षण गृह संचालित न हो। अवैध बाल संरक्षण गृह पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रशासन के जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इसका सतत निरीक्षण भी करते रहें।