कटनीमध्य प्रदेश
अवैध परिवहन करते वाहनों को पकड़ा खनिज विभाग ने, ईटीपी से अधिक मात्रा में लोड पाया खनिज
कटनी, यशभारत। जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा समय-समय पर की जा रही कार्यवाहियों के बाबजूद खनिज माफिया के हौंसले बुलंद है। इसी तरह दो अलग-अलग मामलों में खनिज विभाग ने गत रात कार्यवाही करते हुए वाहनों को थानों में खड़ा करा कर खनिज नियमो के तहत कार्यवाही की है। खनिज विभाग से प्राप्त जानकारी में बताया गया कि गत दिवस बिना ईटीपी रेत परिवहन करते हुए लोड वाहन जप्त कर ढीमरखेड़ा थाने में खड़ा कराया गया है। इसी तरह उच 20 एचबी 5449 वाहन में काटी गई ईटीपी से अधिक मात्रा खनिज का परिवहन करते पकड़ा गया। लोड वाहन में 2.92 क्यूबिक मीटर अधिक खनिज लोना पाया गया।जिसे बड़वारा थाने की अभिरक्षा में खड़ा कर खनिज नियमो के तहत प्रकरण दर्ज कर जुर्माना बसूलने की कार्यवाही की जा रही है।