अम्बर चौधरी गिरोह बनाकर देता था वारदात को अंजाम : 8 लाख के जेवरात पार कर खरीदी थी अल्टो कार
क्राइम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर, माढ़ोताल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 4 नकबजनी का खुलासा, 4 शातिर चोर गिरफ्तार
जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना गोहलपुर, माढ़ोताल पुलिस ने 4 ऐसे शातिर चोरों को दबोचा है जो गिरोह बनाकर फिल्मी स्टाइल में पूरे प्लान के साथ नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देते थे और पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए बदल-बदलकर विभिन्न थान क्षेत्रों में रहते थे। इतना ही नहीं गिरोह के सरगना सागर चौधरी पर ही 20 चोरी के मामले पहले ही पंजीबद्ध है। जिनके पास से पुलिस ने करीब 8 लाख के जेवरात और एक अल्टो कार जब्त कर, कार्रवाई को अंजाम दिया।
थाना गोहलपुर एवं माढोताल तथा क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा नकबजनी के 4 आरोपियों को पकडते हुये चोरी गये 8 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर एवं चोरी के रूपयेा से खरीदी हुई अल्टो कार जप्त की गई। क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर शातिर नकबजन अम्बर चैधरी उम्र 22 वर्ष जो कि गढ़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, स्थान बदल-बदलकर रहता है, जो कि वर्तमान में ग्रीन सिटी माढ़ेाताल में रह रहा था। पतासाजी कर पकड़ा गया।
गोहलपुर और माढ़ोताल में की थीं चोरी
पुलिस पूछताछ पर अम्बर चौधरी ने अपने साथी राजकुमार चक्रवर्ती निवासी बडा पत्थर रांझी, सागर यादव निवासी चेरीताल, सुरेश पटेल कंचनपुर अधारताल के साथ मिलकर विगत 4 माह में गोहलपुर क्षेत्र में 3 एवं माढेाताल क्षेत्र में 1 सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया।थाना गोहलपुर एवं माढोताल की टीम के सहयोग से राजकुमार चक्रवर्ती उम्र 26 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर रांझी, सागर यादव उम्र 20 वर्ष निवासी चेरीताल कोतवाली, तथा सुरेश पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी कंचनपुर अधारताल को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ कर आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये सोने के 3 सिक्के, 2 हार, 1 चेन, 5 अंगूूठी, 6 चूडी, 1 मंगलसूत्र, 1 जोड़ी झुमकी, बेंदी, नथ, तथा डेढ किलो चांदी के जेवर जिसमे चांदी के सिक्के, पायल, बिछिया तथा चोरी के रूपयों से खरीदी हुई अल्टो कार जप्त करते हुये आरोपियों की प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।
रैकी कर देता था वारदात को अंजाम
पकड़ा गया आरोपी अम्बर चैाधरी एक शातिर नकबजन है जिसमे विरूद्ध लगभग 20 नकबजनी के मामले पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है, बदल-बदलकर किराये का मकान लेकर रहता है, थाना अधारताल, माढोताल, गोहलपुर , विजय नगर क्षेत्र के सूने मकानों की रैकी कर साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देता है। पूर्व में जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है।