अमित खंपरिया पर मारपीट का मामला दर्ज : युवक को अपमानित कर मारे थप्पड़

जबलपुर, यशभारत। करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी अमित खंपरिया के खिलाफ थाना संजीव नगर में एक और एफ आईआर दर्ज की गई है। इस बार थाना संजीवनी नगर में अमित खंपरिया के खिलाफ मारपीट एवं एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया गया है।
संजीवनी नगर पुलिस ने बताया कि संजीवनी नगर निवासी राजेश झारिया ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को जनसुनवाई में शिकायत देते हुए बताया था कि विगत 24 फरवरी को संजीवनी नगर स्थित प्लाट पर उसे अमित खंपरिया मिला था। उस समय राजेश के साथ संजय मोरवाल एवं अमित पटेल साथ में थे।अमित खंपरिया ने राजेश झारिया को जातिगत रूप से अपमानित करते हुए गाली गलौज की एवं थप्पड़ मारा था। इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि प्लाट की रजिस्ट्री करवाओ या अनुबंध पत्र की राशि वापस करो, जबकि उसका उक्त प्लाट से कोई लेना देना नहीं है। शिकायत की जांच करते हुए अमित खंपरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया गया है।