जबलपुरमध्य प्रदेश
अमरपाटन में चोरी के शक में नाबालिग को दी तालिबानी सज़ा : जमकर की मारपीट , वीडियो हुआ वायरल
मैहर lजिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर बायरल हो रही है इस वीडियो में कुछ असामाजिक तत्व दो नाबालिग के साथ तालिबानी तरीके से जमकर मारपीट की,इतना ही नही जातिसूचक गाली देते भी नजर आ रहे हैं l
पीटने वालो ने इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया में वायरल किया, बताया जा रहा कि इन दोनों पर चोरी का आरोप था यही वजह है कि कानून का सहारा न लेकर खुद ही खौफनाक सज़ा देने पर उतारू हो गए,फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही, दोनो नाबालिग पुरानी बस्ती के रहने वाले हैं और मारपीट NH 30 बाईपास में की गई हैं।