
कटनी, यशभारत। मण्णपुरम गोल्ड फाइनेंस बैंक में शनिवार की सुबह हुई डकैती की सनसनीखेज वारदात के दो आरोपी पकड़े जाने के बाद फरार 4 आरोपियों को गिर तार करने के लिए पुलिस की 12 टीमें अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना की गई हैं। इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व जबलपुर जोन के एडीजी उमेश जोगा कर रहे हैं। टीम में कटनी के साथ ही मंडला, जबलपुर, डिण्डौरी एवं अनूपपुर पुलिस को शामिल किया गया है। बैंक डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद दो बदमाशों को मंडला जिले की निमास पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिर तार किए गए दोनों बदमाशों को कटनी पुलिस ने रविवार को मण्णपुरम गोल्ड फाइनेंस बैंक ले जाकर पूरी घटना का सीन रिक्रिएट करवाया। दोनों बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस को गिरोह के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। बैंकों में डकैती और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का मुखिया सुबोध बिहार की जेल में बंद है और जेल के अंदर से ही गिरोह को ऑपरेट कर रहा है। यह भी पता चला है कि बरगवां स्थित मण्णपुरम गोल्ड फाइनेंस बैंक में डकैती की वारदात की योजना उसी ने तैयार की थी। गिरोह ने अब तक देश के अलग-अलग हिस्सो में कई संगीन वारदातों को अंजाम देते हुए बैंकों से 300 किलो सोना और लाखों रूपए की डकैती की है। इसका खुलासा रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने किया।
15 दिन से कर रहे थे रैकी
सूत्रों ने बताया कि बैंक डकैती के आरोपी पिछले 15 दिनों से रैकी कर रहे थे। बघराजी में एक किराए का मकान लेकर आरोपियों द्वारा न केवल कटनी बल्कि आसपास के कई जिलों में जाकर वारदात को अंजाम दिए जाने की योजना बनाई जा रही थी। इन सब में बरगवां स्थित मण्णपुरम गोल्ड फाइनेंस बैंक में वारदात को अंजाम देकर भागना आरोपियों को काफी सेफ लगा, इसके पीछे मुख्य वजह मण्णपुरम बैंक में सिक्योरिटी सिस्टम काफी कमजोर होना रहा, साथ ही बैंक हाईवे पर स्थित है और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आसानी से यहां से भाग सकते थे। यही कारण है कि आरोपियों ने डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए मण्णपुरम गोल्ड फाइनेंस बैंक को ही चुना।
सीन रिक्रएट करवाया पुलिस ने, कई बिन्दुओं पर हो रही जांच, स्थानीय व्यक्ति की मदद की भी पड़ताल
बैंक डकैती के दो आरोपी पकड़े जाने के बाद अब पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने सबसे पहले पकड़े गए आरोपियों को निमास से कटनी जाकर मण्णपुरम गोल्ड फाइनेंस बैंक ले जाकर पूरी वारदात का सीन-रिक्रिएट करवाया। आरोपी कैसे बैंक के अंदर घुसे और पूरी वारदात को किस तरह अंजाम दिया और फिर किस तरह भागे। इस जानकारी के आधार पर फरार चार आरोपियों को पकडऩे की कोशिश की जा रही है। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को यह भी बताया कि पुलिस को भ्रमित करने के उद्देश्य से ही बदमाश अलग-अलग दिशा में भागे। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि बैंक डकैती की इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने में क्या किसी स्थानीय व्यक्ति ने मदद की है?
आधा दर्जन बदमाशों ने अंजाम दी थी बैंक डकैती
पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि मण्णपुरम गोल्ड फाइनेंस बैंक में डकैती की वारदात को आधा दर्जन बदमाशों ने अंजाम दिया था। जिसमे से दो बदमाशों को मंडला जिले की निमास पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान गिर तार किया था। पकड़े गए बदमाशों में शुभम तिवारी पिता राजेश तिवारी उम्र 24 साल निवासी पटना बिहार एवं अंकुश साहू उर्फ विवेक पिता अनिल कुमार साहू उम्र 25 साल निवासी बक्सर बिहार शामिल हैं। उन्होंने अपने साथियों अखिलेश उर्फ विकास उर्फ जॉन निवासी वैशाली बिहार, अर्जुन उर्फ पीयूष उर्फ आयुष जायसवाल निवासी पटना बिहार, मिथिलेस उर्फ धर्मेन्द्र पाल निवासी बक्सर बिहार एवं अमित सिंह उर्फ विक्कू निवासी हॉजीपुर वैशाली बिहार के साथ वारदात को अंजाम दिया स्वीकार किया। निमास में दो आरोपियों के पकड़े जाने के बाद कटनी जिले से पुलिस टीम थाना निमास जिला मण्डला भेजकर पकड़े गये आरोपियों को कटनी लाकर पूछताछ की गई। आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की जा रही है एवं अन्य आरोपियों को गिर तार करने के लिए पुलिस की 12 टीमें विभिन्न स्थानों पर रवाना की जा गई हैं।
दो बाइक, कट्टा, कारतूस एवं 20 हजार नगद बरामद
पुलिस ने बैंक डकैती की इस वारदात में बैंक कर्मचारी की लूटी गई हीरो सीडी डीलक्स मोटर साइकिल एमपी 21 एमएस 3192 एवं घटना में प्रयुक्त दो अन्य मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 21 एमजे 4674 एवं घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, लूट की नगदी में से 10-10 हजार रूपये, घटना के समय पहने हुए कपड़े एवं जूते बरामद किए गए हैं।
पुलिस टीम के लिए ईनाम की घोषणा की एडीजी ने
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन उमेश जोगा द्वारा 24 घंटे के अंदर दिन-दहाड़े बैंक डकैती के दुर्दांत अपराधियों की गैंग का खुलासा कर दो आरोपियों को गिर तार करने में शामिल कटनी पुलिस टीम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है एवं फरार आरोपियों की गिर तारी सूचना पर 30-30 हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषाा की गई है ।
डीजीपी को दी पूरे घटनाक्रम की जानकारी
पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि शनिवार की सुबह मण्णपुरम गोल्ड फाइनेंस बैंक में डकैती की वारदात की जानकारी पुलिस महानिदेशक भोपाल सुधीर सक्सेना को भी दी गई एवं उनसे दिशा-निर्देश प्राप्त करते हुए सायबर सेल टीम, फिंगर प्रिंट टीम, डाग स्कवाड को एक्टिव किया गया। टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण जानकारी एवं साक्ष्य एकत्र किए।







