अब डुमना क्षेत्र में तेंदुए ने दी दस्तक ट्रीपल आईटी के पास देखा गया
जबलपुर
शहर से लगे वन क्षेत्रों में अक्सर ठंड के आते ही तेंदुए की मूवमेंट बढ़ जाती है। वन्यजीव प्रेमियों के लिहाजा से तो यह बात खुशी की है, लेकिन शिकार की तलाश में तेंदुए का रहवासी क्षेत्रों तक चला आना चिंता का विषय भी है। पिछले कुछ दिनों से आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) के रहवासी क्षेत्र में तेंदुए की मूवमेंट पायी गई थी। वहीं गत गुरुवार की रात को डुमना ट्रिपल आईआईटी डीएम कैंपस के आस पास तेंदुए देखे जाने की सूचना वन विभाग को मिली है। वन विभाग की रेस्क्यू टीम को लगातार शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से तेंदुए की देखे जाने की सूचनाएं मिल रहीं हैं। दल के प्रभारी ने बताया कि ट्रिपल आईआईटी डीम के सुरक्षा अमले को तेंदुआ नजर आया था। जिसकी सूचना मिलने पर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। वहीं क्षेत्र के रहवासी बस्तियों में अलर्ट कर दिया गया है। खमरिया में वेस्ट लैंड एरिया, गुरुद्वारे के पास तेंदुए की मौजूदगी होने की बात को ध्यान में रखते हुए गश्ती तेज कर दी गई है। वन्य प्राणियों के रहवासी क्षेत्रों में आने की सूचनाएं तो हैं, लेकिन उनके द्वारा उक्त क्षेत्र में कोई शिकार नहीं किया गया। संभवत: ठंड के
दिनों में वन क्षेत्रों में तेंदुए को शिकार नहीं मिलते, लिहाजा खाने की तलाश में वह बाहर आ रहा है। हालांकि तेंदुए मुख्य रूप से कुत्ते के बच्चों का शिकार करना पंसद करता है। तेंदुआ वजन में हल्के शिकार को ही मारता है। जिसे वह लेकर पेड़ में आसानी से चढ़ सके।