
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार शाम कई धमाके हुए। जिन इलाकों में धमाके हुए हैं, वहां कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के आवास हैं। हालांकि हादसों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आंतरिक मंत्री मीरवाइज स्टेनिकजई के मुताबिक यह धमाके शेरपुर के पड़ोसी इलाकों में हुए है। राजधानी के बेहद सुरक्षित इलाकों में होने के चलते इन्हें ग्रीन जोन कहा जाता है। वहीं कार्यवाहक रक्षामंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मद के आवास के बाहर भी धमाका हुआ है। स्थानीय मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह धमाका शाम करीब 8 बजे हुआ। धमाके के कुछ देर बाद वहां से धुएं का गुबार उठता देखा गया। अफगान मीडिया ने ट्वीट कर बताया कि यह एक कार बम हमला था।
कई जगहों पर चल रही है लड़ाई
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच कई इलाकों में जबर्दस्त संघर्ष जारी है। लश्करगढ़, दक्षिणी हेलमंद प्रांत और फ्रंटलाइन इलाकों में अफगान सैन्य बल हमलावर हैं। इनमें वह इलाका भी शामिल है, जहां पर अमेरिका ने सोमवार को हवाई हमले किए थे। पिछले कुछ हफ्तों में तालिबान ने अफगानिस्तान के कई जिलों पर कब्जा जमा लिया है। इनमें देश का उत्तरी पूर्वी प्रांत तखार भी शामिल है। अगर पूरे देश भर की बात करें तो तालिबान के नियंत्रण में 223 जिले हैं। कुछ ऐसे ही आंकड़े सीएनएन ने भी जारी किए हैं, जिसमें बताया गया है कि 34 में से 17 प्रांतीय राजधानी पर तालिबान हमलावर है।
शक के दायरे में तालिबान
इस घटना की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है कि इनके पीछे तालिबान लड़ाकों का हाथ है। देश में विभिन्न प्रांतों की राजधानियों में दबाव बनाने के लिए तालिबान इस तरह के हमले अंजाम दे रहा है। वहीं इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने भी हाल ही में काबुल पर कुछ हमलों को अंजाम देने का दावा किया था। लेकिन अफगान सरकार का ज्यादातर मामलों में शक तालिबान पर ही रहा है।