अपर परिवहन आयुक्त उमेश जोगा ने आदेश किया जारी : चेकपोस्टों पर अनाधिकृत तौर पर काम कर रहे कर्मचारियों पर अब होगी कार्रवाई
ग्वालियर। परिवहन अपर आयुक्त उमेश जोगा जबसे आये है तभी से उन्हें चेकपोस्टों पर अनाधिकृत तौर पर काम कर रहे कर्मचारी अखर रहे है जिसके चलते उन्होंने कई प्रयास किए हैं उसी कड़ी में अब पूर्व में पारित एक आदेश को सख्ती से पालन कराने के लिए परिवहन अपर आयुक्त ने एक आदेश जारी किया है जिसमें अनधिकृत तौर पर चेकपोस्ट पर कार्य कर रहे कर्मचारियों के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की बात कही गई है|
साथ ही चेकपोस्ट प्रभारियों को ये सुनिश्चित करने को भी कहा गया है कि उनकी चेकपोस्ट पर कोई भी प्राइवेट कर्मचारी कार्यरत न रहे । अगर बात वर्तमान में चेकपोस्टों पर की जाए तो वँहा प्राइवेट कर्मचारीयो द्वारा वसूली की जाती है जिसके विषय मे कई माध्यमो द्वारा अधिकारियों को सूचित किया जाता रहा है पर चेकपोस्टों पर कटरों की लॉबी इतनी दमदार है कि उसे हटाना लगभग नामुकिन रहा है अब इसके पीछे वजह अधिकारीयों इच्छाशक्ति व राजनैतिक मनसा की कमी कुछ भी रही हो ।
पर इस बार परिस्तिथियां कुछ अलग है जंहा एक ओर प्रदेश के मुखिया अपनी इच्छा इस विषय मे जाहिर कर चुके हैं तो वंही उमेश जोगा जैसा अधिकारी जो इस लॉबी को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है ये इस ओर इंगित करता है कि शायद इसबार कटरों की दादागिरी से चेकपोस्टों को निजात मिल जाएगी और प्रदेश भर में बदनाम रहा परिवहन अमला अपनी साख बचने में भी कामयाब हो जाएगा |