मध्य प्रदेश

अपराधिक तत्वों के विरूद्ध हरकत में आई कुठला पुलिस 

अवैध हथियार, शराब और सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही

 

कटनी, यशभारत। अपराधिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को हर रोज सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में कुठला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पहलवान ढाबा के पास शाहनगर रोड से लोहे का तलवार नुमा चाकू लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। सटोरियों के विरूद्ध भी कार्रवाई की और अवैध शराब का विक्रय करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया। कुठला टीआई अभिषेक चौबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है, जिस पर कुठला पुलिस द्वारा हर दिन कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में पहलवान ढाबा के पास शाहनगर रोड पर मोहित पटेल पिता दलपत पटेल निवासी इन्द्रानगर थाना कुठला को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लोहे का तलवार नुमा चाकू जब्त किया गया। टीआई ने बताया कि सट्टा पर्ची लिखते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। कुठला पुलिस को सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक रामाश्रय सिंह एवं आरक्षक विनोद मार्को को कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। आरोपी चाका निवासी गोपाल चौधरी को घेराबंदी कर पकडा गया। कुठला पुलिस ने उसके कब्जे से 980 रुपये सट्टी पर्ची एवं पेन बरामद करते हुए धारा क सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। इसी तरह पुलिस चौकी बस स्टैण्ड क्षेत्र में आरोपी शंकर अहिरवार पिता राजू अहिरवार निवासी नदीपार के पास से सट्टा पर्ची पेन एवं नगदी 1170 रुपये जप्त करते हुए धारा क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

दो आरोपियों से शराब बरामद

ग्राम टिकरवारा रोड़ से रानी बाई पति मंगलेश्वर निवासी टिकरवारा के कब्जे से 26 पाव देशी लाल के जप्त कर धारा 34 आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। बिलहरी चौकी क्षेत्र में भी आरोपी छोटे सिंह पिता स्व. तेजी सिंह निवासी घुघरा थाना कुठला एवं राममिलन महोबिया पिता कालूराम महोबिया निवासी मुरावाल के कब्जे से 5-5 लीटर देशी हाथ भट्टी की शराब जप्त कर धारा 34 आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button