अन्नपूर्णा होटल के कर्मचारियों ने अधिवक्ता के साथ की मारपीटः वाहन पार्किंग को लेकर हुआ विवाद
जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र में नेपियर टाउन अन्नपूर्णा होटल के बाजू में रहने वाले एक एडवोकेट के साथ अन्नपूर्णा होटल के दो कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आई एडवोकेट की बहन के साथ भी तीनों ने मारपीट कर दी, । पुलिस ने एडवोकेट की शिकायत पर होटल कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मदन महल पुलिस ने बताया कि एडवोकेट पुष्पल कुमार पांडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अन्नपूर्णा होटल के बाजू में नेपियर टाउन में रहता है। आज शुक्रवार को दोपहर अन्नपूर्णा होटल के संचालक मनु तिवारी की कार उसके घर के सामने गेट के पास खड़ी थी। उसने मनोज तिवारी एवं उसके दो कर्मचारियों से बोला कि कार अलग कर लो, तो वह गाली गलौज कर कहने लगे की मैं रोड पर कार खड़ी किया हूं , तेरे बाप की रोड नहीं हैद्य उसने गाली गलौज करने से मना किया तो मनु तिवारी एवं उसके दोनों कर्मचारियों ने मारपीट शुरू कर दी।