अनियंत्रित होकर ट्रक पलटकर दुकान में घुसा
कटनी, यशभारत। माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया इमलिया में आज सुबह सतना से बुरादा लेकर कटनी आया एक ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे को क्षतिग्रस्त करते हुए दुकान की दीवार पर पलट गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना में दुकानदार एवं चालक सहित अन्य राहगीर बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर माधव नगर पुलिस पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक एमपी 16 जीए 1355 सतना से बुरादा लेकर इमलिया स्थित वीरेंद्र सिंह की फैक्ट्री के लिए आया था। सुबह जब ट्रक इमलिया क्षेत्र में पहुंचा तो अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और सडक़ किनारे लगे बिजली के खंभे को क्षतिग्रस्त करते हुए राजेंद्र रैदास की दुकान में जा घुसा। जिस समय यह घटना हुई उस समय दुकानदार राजेंद्र बाल-बाल बच गया। हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। ट्रक पलटने के कारण आसपास अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस घटनास्थल पहुंच गई एवं ट्रक को हटाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।