अधेड़ मजदूर को भारी वाहन ने कुचला : हाथ-पैरे टूटे, कान से निकला खून, मौत
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत एक अधेड़ मजदूर को भारी वाहन ेने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में पैदल जा रहा अधेड़ रोड से उछलकर दस फिट दूर जा गिरा। हादसे में अधेड़ के हाथ-पैर और सिर व कान में गंभीर चोट आ गयी। जिसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन करीब बीस दिन चले इलाज के बाद अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने जीरो की कायमी कर, अग्रिम जांच हेतु डायरी दमोह स्थानांतरित की है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल के बॉर्ड ब्यॉय विवेक नामदेव पिता रमेश नामदेव ने सूचना दी कि कोमल बंसल पिता नत्थू लाल बंसल उम्र 57 साल उदेसा , ग्राम हिनौता तहसील पडियागढ़ जिला दमोह का निवासी है। जो अपने घर जा रहा था तभी 19 मई 2022 को एक भारी वाहन की टक्कर से अधेड़ गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।