जबलपुरमध्य प्रदेश

अधिभार में छूट का लाभ लेने करदाताओं के पास अब मात्र 2 दिन का समय

जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत् करदाताओं को 31 मार्च तक बकाया करों की राशि जमा करने पर अधिभार में छूट दी जा रही है। इस छूट का लाभ लेने अब करदाताओं के पास मात्र 3 दिन शेष हैं। आज भी बकाया करों की राशि जमा करने करदाताओं ने उत्साह दिखाया और लाईन लगाकर बकाया करों की राशि निगम खजाने में जमा कर छूट का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। राजस्व विभाग के उपायुक्त पी.एन. सनखेरे ने बताया कि आज 4900 करदाताओं ने करों की राशि जमा की जिसमें 3200 करदाताओं ने सम्पत्तिकर के रूप में 1 करोड़ 60 लाख रूपये, 900 करदाताओं ने जलशुल्क के रूप में 33 लाख रूपये, एवं 800 करदाताओं ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सुविधा शुल्क के रूप में 10 लाख रूपये बकाया करों की राशि निगम खजाने में कुल 2 करोड़ 3 लाख रूपये जमा कर छूट का लाभ लिया। उन्होंने बताया कि यह लाभ सभी करदाताओं को 31 मार्च तक प्रदाय किया जायेगा। इसके पश्चात् सभी बकाया करों की राशि पर अधिभार लगाकर करदाताओं से राशि की वसूली की जायेगी।

निगम प्रशासन ने ऐसे सभी करदाताओं से आग्रह कर अपील की है कि जिन करदाताओं के द्वारा अभी तक बकाया करों की राशि जमा नहीं की गयी है वे सभी करदाता 31 मार्च के पूर्व बकाया करों की राशि जमा कर शासन द्वारा विशेष रूप से प्रदत्त छूट का लाभ प्राप्त करें और अधिभार से बचें। करदाता कहीं भी नजदीकी के संभागीय कार्यालयों के साथ-साथ निगम मुख्यालय के कॉलसेन्टर के काउंटर में आकर सुविधाजनक बकाया करों की राशि जमा कर सकते हैं। श्री सनखेरे ने बताया कि शासन द्वारा प्रदत्त छूट संबंधी जानकारियॉं एवं देयकों का वितरण घर-घर कराया जा रहा है।

प्रातःकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी

जबलपुर। नगर निगम जल विभाग के कार्यपालन यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि ललपुर रोड़ पर 55 एमएलडी राइजिंग मेन लाइन बैंड में लीकेज हो जाने के कारण  30 मार्च 2022 को प्रातःकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि लीकेज का सुधार कार्य जारी है, शीघ्र ही सुधार कार्य पूर्ण कराकर नागरिकों को सामान्य रूप से जलापूर्ति कराई जायेगी। नगर निगम प्रशासन ने क्षेत्रीय नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

 

*जबलपुर स्मार्ट सिटी छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप कराने में अव्वल*

जबलपुर। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान Urban Learning Internship Program (Tulip) के तहत जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इंटर्नशिप हेतु प्रतिभागियों का चयन किया जा रहा हैं। अभियान के तहत प्रत्येक प्रतिभागी को मेंटर के दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य करना होगा एवं मेंटर प्रतिभागियों द्वारा किए गए कार्यों का मासिक मूल्यांकन करेगे।
जबलपुर स्मार्ट सिटी श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान Urban Learning Internship Program (Tulip) में जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम के अंतर्गत ऐसे छात्रों जिनको स्नातक हुए 3 साल से अधिक न हुए हो उनको इंटर्नशिप कराया जाना है। जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा अभी तक 129 छात्रों को इंटर्नशिप कराई जा चुका है तथा 28 की इंटर्नशिप अभी भी जारी है। जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा पासआउट छात्रों के लिए आगे भी इसी प्रकार से प्रयास जारी है जिससे छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ट्यूलिप इंटरशिप अभियान चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। जिसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागियों को तय किए गए मापदंडों के अनुसार चयन किया जाएगा। अभियान में ऐसे प्रतिभागी चयनित होगे जिनकी स्नातक अवधि चयन दिनांक से 3 वर्ष अधिक का समय ना हुआ हो। प्रतिभागियो के चयन की संपूर्ण प्रक्रिया भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम से ही नियमानुसार होगी। चयन पश्चात ही प्रतिभागियों को उनके स्नातक किए क्षेत्रानुसार विभागों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमे प्रतिभागियो को विभाग प्रमुख और विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

 

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button