इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

अधारताल लिटिल किंग्डम स्कूल में जब फूट-फूटकर रोने लगी छात्रा: जनरल प्रमोशन देने की वजाए छात्रा को फेल कर दिया

हिंदू सेवा परिषद के परिजनों ने स्कूल में जमकर मचाया हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

जबलपुर, यशभारत। अधारताल स्थित लिटिल किंग्डम निजी स्कूल में हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं व एक छात्रा के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। छात्रा को फेल किए जाने पर परिजन और हिंदू परिषद के पदाधिकारी स्कूल प्रबंधन से बात करने पहुंचे थे परंतु स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस कर्मियों को बुला लिया जिसके बाद हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और छात्रा के परिजन नाराज हो गए। परिजनों के साथ पहुंची छात्रा उस वक्त फूट-फूट कर रोने लगी जब स्कूल प्रबंधन ने जनरल प्रमोशन देने से मना कर दिया।

400 1
जगदंबा कॉलोनी शिव नगर निवासी दिलीप लालवानी ने बताया कि उसकी बेटी लिटिल किंग्डम स्कूल में 9वीं की छात्रा है। कोरोना संक्रमण लॉकडाऊन में स्कूल प्रबंधन ने आफलाइन परीक्षा ली जिसमें सभी पेपरों में बेटी शामिल हुई लेकिन आखिरी पेपर में वह कोरोना सस्पेक्टेड हो गई इस वजह से वह पेपर में अनुपस्थित थी। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने उसे एक पेपर में फेल कर दिया और एक पेपर में अनुपस्थित होने पर दूसरे पेपर में अनुत्तीर्ण कर दिया।

402

फीस नहीं भरोगी तो फेल कर दिया जाएगा : छात्रा
छात्रा का कहना है कि स्कूल प्रबंधन की तरफ से धमकी दी गई थी कि उसके परिजन फीस नहीं भरेगी तो उसे फेल कर दिया जाएगा। एक पेपर में अनुपस्थित थी जिसके कारण बीमार थी इसकी जानकारी भी स्कूल प्रबंधन को दी गई थी। तबीयत खराब होने के कारण पेपर नहीं दे पाई जबकि स्कूल प्रबंधन का कहना था उसे जनरल प्रमोशन दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया। कुछ माह तक उसे 10वीं के व्हाटसएप ग्रुप में एड रखा गया लेकिन अचानक से बाद में कहा गया वह 9वीं फेल हो गई है।

403

जनरल प्रमोशन की कोई बात नहीं: स्कूल प्रबंधन
लिटिल किंग्डम स्कूल की शिक्षिका सपना रजक ने बताया कि छात्रा मैथ्यस और साइंस विषय में फेल हो गई है। एक पेपर में नहीं आई जबकि दूसरे में फेल हो गई है। ुअब उसके परिजन और एक संगठन के पदाधिकारी दबाव बनाकर पास की टीसी मांग रहे जो नहीं दे सकते हैं। जनरल प्रमोशन का नियम नहीं था इसलिए दिया नहीं, फीस का कोई मामला नहीं है। बच्चे की तबीयत खराब थी तो उसका प्रूफ नहीं दिया।

404

कोरोना सस्पेक्टेड थी छात्रा, स्कूल प्रबंधन कर रहा मनमानी
हिंदू परिषद के पदाधिकारियों स्कूल में हंगामा करते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन मनमानी में उतारू है। जब छात्रा कोरोना सस्पेक्टेड थी वह एग्जाम कैसे देने आ सकती है। छात्रा के परिजन स्कूल प्रबंधन से 9वीं की टीसी मांग रहे हैं लेकिन स्कूल प्रबंधन टीसी देने से इंकार कर रहा है। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button