जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में सूने मकान का कुंदा तोड़कर चोरी : बाइक, जेवरात और नगदी ले उड़े चोर
जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना के महाराजपुर में दरमियानी रात चोरों ने एक सूने मकान पर धाबा बोलकर बाइक और जेवरात समेत नगदी लेकर फरार हो गए। आज सुबह जब पीडि़त घर पहुंचा तो गेट का कुंदा टूटा हुआ था और सामान गायब था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसारर दीपक गुप्ता उम्र 34 वर्ष निवासी पटैल नगर गैलेक्सी आईटीआई के पास महाराजपुर ने पुलिस को बताया कि शाम लगभग 7 बजे पत्नी के साथ अपने पैत्रिक मकान हनुमानताल चला गया था। आज सुवह लगभग 8 बजे घर आकर देखा तो गेट का कुंदा टूटा हुआ था और गेट एवं दरवाजे खुले हुये थे। अंदर जाकर देखा घर में रखी हीरो ग्लेमर बाइक जिसका रजिस्टेशन आरटीओ से नहीं आया , एवं आलमारी में रखी सोने की चैन, 2 जोड़ी चांदी की पायल तथा कुछ नगदी गायब थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।