अधारताल में लक्ष्मी गणेश, राधा-कृष्ण की मूर्तियां चोरी : सूने घर का ताला तोड़कर 70 हजार नगदी में भी किया हाथ साफ
जबलपुर, यशभारत। शहर में चोरों के हौसले बुलंद है। जिसकी एक बानगी अधारताल की सीओडी कॉलोनी में में उस वक्त देखने मिली जब शातिर चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा और सूने मकान का ताला तोड़कर मूर्तियों सहित नगदी में हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार श्रीमती प्रिया बाजपेयी 32 वर्ष निवासी टीआई बंगला के पास सीओडी कालोनी, सुहागी ने बताया कि उसके पति सुजीत बाजपेयी वालवो कम्पनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्य करते हैं उसके बड़े पिजा की मृत्यु होने पर वह घर में ताला लगाकर गढ़ा चली गई थी पति डियूटी पर मण्डला गये थे, आज सुवह पड़ौस के लोगों ने फ ोन पर बताया कि दूसरी मंजिल का दरवाजा खुला है , सूचना मिलने पर घर आकर देखा तो लॉकर टूटा पड़ा था तथा दरवाजा खुला हुआ था। अंदर सामान बिखरा पड़ा था आलमारी का लॉकर खुला था लॉकर के अंदर रखी सोने की 1 चैन, 2 अंगूठी, चांदी की 2 जोड़ी पायल, बिछिया, लक्ष्मी गणेश, राधा, कृष्ण की चंादी की मूर्ति सहित घरेलु बर्तन लगभग 70 हजार रूपये गायब थे । कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजा का लॉकर तोड़कर घुसकर सोने चांदी के जेवर ,नगदी तथा अन्य सामान लेकर फरार हो गया।