अधारताल में बेकाबू ऑटो चालक ने मारी टक्कर : दो घायल, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। थाना अधारताल में एक बेकाबू ऑटो चालक ने सड़क पर खड़े एक वृद्ध और एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद दोनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार मोहम्मद सलमान उम्र 30 वर्ष निवासी बेलबाग ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से आटो चालक है। अपने रिश्तेदार रईश खान तथा चाचा अनवर को अपनी आटो से अंसारी मार्केट में डाक्टर अंसारी के घर पर खाने पर ले गया था, मार्केट के सामने रोड पर खड़े होकर वह बात कर रहे थे, तभी रद्दी चौकी अधारताल की तरफ से आ रहा ऑटो क्रमंाक एमपी 20 आर 4742 के चालक चाचा अनवर खान और रिश्तेदार रईश को टक्कर मार दी और फरार हो गया। दोनों वहीं गिर पड़े, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुटी है।