अधारताल में दो मजदूर युवक को बुलेरो ने मारी टक्कर : कार चालक फरार
अमखेरा तालाब के पास सड़क दुर्घटना, मामले की जांच जारी
जबलपुर। थाना अधारताल अंतर्गत दो मजदूर युवकों को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बुलेरो कार के चालक ने जोरदार टक्कर मारकर लहूलुहान कर दिया। आनन-फानन में युवकों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार दिनेश बर्मन उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बम्हौरी थाना बेलखेड़ा ने पुलिस को बताया कि कुंवरलाल मसराम एवं राजा रैकवार अमखेरा से काम करके पैदल वापस आ रहे थे। तभी अमखेरा तालाब के पास पहुंचे उसी समय पीछे से आ रही बुलट क्रमांक एमपी 20 एनक्यू 0394 का चालक ने तेज गति लापरवाही से वाहन चलाते हुये दोनों को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क की दूसरे ओर उछलकर गिरे और बुरी तरह घायल हो गए। घायल कुंवरलाल एवं राजा रैकवार को उपचार हेतु ऑटो से ले जाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।