जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में दिनदहाड़े चोरी : सूने घर का ताला तोड़कर जेवरात और नगदी चोरों ने कर दी साफ

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत संजय नगर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। यहां पीडि़त बाहर गयी हुई थी, जब घर आकर देखा तो अलमारी का लॉक तोड़कर चोर कीमती जेवरात और नगदी साफ कर चुके थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 38 वर्षीय महिला निवासी संजयनगर ने रपट लिखवाई कि उसके पति अशोक तिवारी रिछाई अपनी डियूटी चले गये थे । वह पनागर गई थी । जब उसने घर वापस आकर देखा तो घर के अंदर के दरवाजे का ताला टूटा था अंदर जाकर देखा आलमारी ख्ुाली थी लॉकर के अंदर उसके सोने की अंगूठी एंव मंगलसूत्र एवं पति के नगदी रूपये , बैंक ऑफ बड़ैादा एवं यूनियन बैंक के एटीएम रखे थे जो नहीं थे।