अधारताल में ढाबा संचालक की चाकू से गोदकर जघन्य हत्याः नए साल की पार्टी न देना महंगा पड़ा

जबलपुर, यशभारत। अधारताल सोनी पेट्रोल के पास बुधवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक ढाबा संचालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक ने क्षेत्र के बदमाश चूहा और उसके दोस्त को नए साल की पार्टी देने से मना कर दिया था इसके बाद विवाद बढ़ा और चूहा और उसके साथियों ने युवक पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी लगते ही अधारताल पुलिस ने मौके पर पहंुचकर चाकू से लहूलुहान पड़े युवक को मेडिकल अस्पताल पहंुचाया जहां डाॅक्टरांे ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधारताल पुलिस को अजय तिवारी 40 साल राय भवन के महाराजपुर अधारताल निवासी ने बताया कि वह रेत गिटटी का काम करता है । घटना समय को अपने दोस्त दिलीप सिंह के साथ सोनी पेट्रोल पम्प में पेट्रोल डीजल का पैसा जमा करके अपने अपने घर जा रहे थे जैसे ही पटेल नगर चैराहे पर पहुॅचे वहा पर आरोपी विवेक पांडेे उर्फ चूहा खडे़ मिले जो आवेदक को अपने पास बुलाये तो आवेदगण उनके पास गये तो वे नये साल की पार्टी लेने के लिए बोले तो आवेदक बोला कि पार्टी दे देगें इतने में विवेक पाण्डेय उर्फ चूहा गाली देने लगा ।गाली देने से मना किया तो विवेक ने दाये गाल पर थप्पड़ मारा एवं जाने से मारने की धमकी दी जब दिलीप सिंह ने बीच बचाव किया तो पुराने विवाद को लेकर आरोपी चूहा और उसके साथियों ने दिलीप सिंह को हाथ घुसे से मारपीट करते हुए चारो ने चाकू निकाल कर जान से मारने की नियत से दिलीप सिंह को चाकू से 6-7 चाकू मारे दिलीप सिंह को कमर के उपर पेट में बायी तरफ , सीने के पास बाई तरफ पीठ में बायी तरफ , बाये पुटठे के नीचे गंभरी चोटो आयी काफी खून निकलने लगा , इसी बीच इनके दो तीन साथी आये इन्हाने भी हाथ घुसे से दिलीप सिंह को मारपीट किये । घटना के बाद चारों आरोपी वहा से भाग गये । पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है ।
5 साल पुराने विवाद पर हत्या
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दिलीप सिंह ढाबा संचालक 5 साल पूर्व उसका विवाद राजेश यादव के साथ हुआ था। इस दौरान दिलीप सिंह को राजेश के साथ मारपीट करने पर जेल भी जाना पड़ा था। राजेश और चूहा दोस्त है और इसी के चलते राजेश ने पुराने विवाद पर दिलीप सिंह को गाली गलौज की और शातिर बदमाश चूहा की मदद से चाकू से हमला कर दिलीप को मौत के घाट उतार दिया।