अधारताल में चोरों का नया कारनामा : अस्टिटेंट मैनेजर के परिवार को कमरे में लॉक कर चोर ले उड़े कीमती गहने और नगदी

जबलपुर, यशभारत। थाना अधारताल अंतर्गत शातिर चोरों का नया कारनामा सामने आया है। जिसके चलते दो कमरे के एक घर की रैकी कर चोरों ने पहले कमरे के अंदर सो रहे परिजनों को लॉक कर, दूसरे कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने के आभूषण और नगदी पार कर, रफूचक्कर हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार सुधीर बर्मन उम्र 37 वर्ष निवासी सुहागी महाराजपुर ने पुलिस को बताया कि वह नेशनल अस्पताल जबलपुर में अस्टिटेंट मैनेजर के पद पर पदस्थ है। उसके पन्नी मोहल्ला सुहागी में 2 रूम है । देर रात वह खाना खाकर बाजू वाले कमरे में ताला बंद करके दूसरे कमरे में परिवार सहित सो गया था। तभी उसके पड़ौसी राजेन्द्र ने फोन करके बताया कि उसके घर का दरवाजा नहीं खुल रहा है बाहर से बंद है, उसने उठकर देखा कि उसके घर का दरवाजा भी बाहर से बंद था। परिचित को फोन करके अपने घर के बाहर से लगे हुये दरवाजे को खुलवाया और अपने दूसरे कमरे में जाकर देखा तो दूसरे कमरे का ताला टूटा था। अंदर रखी आलमारी का भी ताला टूटा था और आलमारी में रखी सोने की 1 चैन, 1 अंगूठी तथा कमरे के अंदर से एक एचपी कम्पनी का गैस सिलेण्डर , एक ड्रिल मशीन, एक कटर मशीन, टूल्स बैग एवं उसके तथा उसके बच्चों के कपड़े एव नगदी 5,500 रूपये गायब थे । पुलिस ने मामला दर्ज कर, जंाच में लिया है।