अधारताल में घर से गायब हुई युवती 12 वर्ष बाद लौटी घर : भोपाल से पुलिस ने किया दस्तयाब, नाराज होकर छोड़ दिया था घर, बेटी को पाकर परिजनों की आंखे हुईं नम

जबलपुर, यशभारत। थाना गोहलपुर में घर वालों के झगड़ों से नाराज एक 16 वर्षिय युवती अधारताल रिश्तेदारी में आई थी और वहीं से गायब हो गई। मामला वर्ष 2009 का है। जिसके बाद पुलिस ने मामला विवेचना में लेकर पतासाजी की तो युवती भोपाल से दस्तयाब की गई। युवती ने बताया कि वह भोपाल में लोगों के घरों में झाडू-पोंछा का काम कर, अपना जीवन काट रही थी। 12 वर्ष बाद पुलिस ने जब युवती को उनके परिजनों के सुपुर्द किया तो सभी की आंखे भर आईं।
36 वर्षिय पिता ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसकी 16 वर्षिय बेटी आधारताल जबलपुर रिस्तेदारी में आयी थी जो दमोहनाका से बिना बताए कही चली गयी हैं । पुलिस ने रिपोर्ट पर गुमइंसान कायम कर, मामला जांच में लिया था। गुमशुदा की लगातार तलाश की गयी किंतु गुमशुदा दस्तयाब नही हुई जिस पर वर्ष 2014 में थाना गोहलपुर में मामला विवेचना में लिया गया। गोहलपुर पुलिस द्वारा पतासाजी करते हुये सूचना पर साईं धाम कॉलोनी थाना अयोध्यानगर भोपाल से गुमशुदा को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमशुदा उम्र 28 वर्ष ने बताया कि जुलाई 2009 में घर वालों की बात से नाराज़ होकर दमोहनाका से भोपाल चली गयी थी और भोपाल में रहकर घरों में झाड़ू पोछा का काम कर रही थी।