अधारताल और रांझी में चोरों ने बोला धाबा : सूने मकान से उड़ाए लाखों के जेवर और नगदी, सीमेंट की सीट तोड़कर ले गए बर्तन
पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज, मामलों की जांच जारी
जबलपुर। शहर में चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। जिसके चलते थाना अधारताल अंतर्गत चोरों ने धाबा बोलकर सोने-चाँदी के लाखों के जेवरात और नगदी 50 हजार लेकर फरार हो गए। तो वहीं थाना रांझी अंतर्गत सीमेंट की सीट तोड़कर नगदी और बर्तन गायब कर दिए। पुलिस मामलों की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार कमल शर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी पन्नी मोहल्ला सुहागी ने पुलिस को बताया कि वह शादी में मझौली चला गया था । घर में कोई नही था। सुबह घर आया तो देखा घर के दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो आलामरी का ताला टूटा था आलमारी में रखे सोने का हार, 4 कंगन, 2 कान के बाले, 2 रिंग, बच्चों के 2 लाकेट तथा नगदी 50 हजार रूपये गायब थे । कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोड़कर घर में घुसकर जेवर एवं नगदी चोरी कर ले गया है।
सीमेंट की सीट तोड़कर नगदी और बर्तन ले उड़े चोर
इसी प्रकार थाना रंाझी में श्रीमती लीला बाई चौधरी उम्र 57 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती तलैया रांझी ने पुलिस को बताया कि दोपहर लगभग 3 बजे अपने घर में ताला लगाकर अपने बेटियों के साथ शादी में कटनी चली गयी थी। पड़ोस में रहने वाली चंदा बाई ने फ ोन पर बताया कि देर रात आपके मकान में केाई अज्ञात चोर सीट के ऊपर चढ़ा था। जो आवाज सुनकर भाग गया। सूचना पाकर तो वह आकर अपने मकान का ताला खोलकर देखा तो मकान की सीट टूटी थी। नगदी 5 हजार रूपये, 4 कांसे की थाली, 2 कढ़ाई, 3 पीतल की कसेड़ी एक कोपर , 2 पीतल की टंकी, एक स्टील की टंकी, चार लोहे के पाईप, एक लोहे का गेट तथा पिलर वाले 100 ंिरग गायब थे। कोई अज्ञात चोर सूने मकान की सीमेंट की सीट तोड़कर घर के अंदर घुसकर नगदी रूपये एवं अन्य सामान चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, विवेचना में लिया है।