जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
अधारताल आदिवासी छात्रावास की दीवार गिरी: जर्जर आवासों को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

जबलपुर, यशभारत। अधारताल आदिवासी छात्रावास में एक बड़ी घटना होने से बच गई। छात्रावास बाउंड्री की दीवार अचानक से गिर गई जिसके बाद भगदड़ का माहौल निर्मित हो गए। इसके कुछ देर बाद छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि छात्रावासों की बुरी स्थिति है, भवन जर्जर है,मूृलभूत सुविधाओं का अभाव है। जिम्मेदार अधिकारियों को अनेक बार समस्याओं से अवगत कराया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। छात्रों का कहना था कि बाउंड्री बाल की दीवार गिरने से आज एक बड़ा हादसा टल गया इससे पहले भी छात्रावास में इस तरह की घटना हो चुकी है। छात्रों ने जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए गेट के सामने बैठकर धरना शुरू कर दिया है। छात्रों का कहना है कि जब तक कलेक्टर आकर आश्वासन नहीं देंगे तब तक धरना जारी रहेगा।








