जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

अति. पुलिस महानिदेशक, जबलपुर ने की अपराधों की समीक्षा: नशा का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए नरसिंहपुर जिला अब्बल

 

*अति. पुलिस महानिदेशक, जबलपुर जोन द्वारा अवैध मादक पदार्थो पर कार्यवाही की समीक्षा, अवैध मादक पदार्थ संबंधी अपराधों में वर्ष 2021 एवं 2022 मे जोन के 144 प्रकरणों मे 209 आरोपियों को सजा, नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही मे नरसिंहपुर जिला अव्वल, नरसिंहपुर जिले मे वर्ष 2022 में 83 प्रतिशत सजायाबी, 93 प्रकरणों मे 140 आरोपियों को सजा*

 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जबलपुर जोन, जबलपुर के द्वारा जबलपुर जोन के पांचों जिलों मे मादक पदार्थ गांजा/स्मैक संबंधी एन.डी.पी.एस. के प्रकरणों की विवेचना एवं उनमे सजायाबी की समीक्षा की गई। पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार मे लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर लगातार उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। ज्ञात हो कि अति. पुलिस महानिदेशक श्री उमेश जोगा को आमजनता से अवैध मादक पदार्थ एवं नशे के संबंध मे शिकायतें प्राप्त होने पर मादक पदार्थ के विरूद्ध विशेष रूप से कार्यवाही करने के लिए जोनल स्तर पर एक विशेष सेल का गठन किया गया है, जिसके द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने/खरीदने/परिवहन करने वालों के संबंध मे आसूचना संकलन कर, आमजनता से प्राप्त शिकायतों के आधार पर इस कारोबार मे लिप्त अपराधियों की अपराधिक कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त कर संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को वैधानिक कार्यवाही हेतु अवगत कराया जाता है। उक्त विशेष सेल द्वारा अपने गठन के बाद से अभी तक 28 अपराधों में 64 आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही कराई जाकर करीबन 1500 किलो गांजा की कीमती करीबन 2 करोड 59 लाख रूपये का जप्त कराया जाकर चार पहिया-11 एवं दो पहिया-08 जप्त किये गये है।

उपरोक्त सभी एन.डी.पी.एस के अपराधों की विवेचना की लगातार मॉनिटरिंग कर उनमे गंभीरतापूर्वक विवेचना कराई जाकर माननीय न्यायालय मे आरोपिया के विरूद्ध चालान प्रस्तुत किया गया। समीक्षा पर पाया गया कि जोन अंतर्गत जिलो मे माननीय न्यायालय द्वारा अवैध मादक पदार्थ संबंधी अपराधो मे वर्ष 2021 मे 65 प्रकरणों मे 88 आरोपियों को एवं वर्ष 2022 मे 79 प्रकरणों मे 121 आरोपियों को विभिन्न न्यायालय से सजा हुई है।

मादक पदार्थ के प्रकरणों की विवेचना एवं उनमें सजायाबी मे जिला नरसिंहपुर का कार्य सराहनीय पाया गया। जिला नरसिंहपुर में मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही के अंतर्गत माननीय न्यायालय द्वारा वर्ष 2021 मे 41 अपराधों (गांजे के 17 अपराध-जप्ती गांजा 55 किलो एवं स्मैक के 24 अपराध जप्ती स्मैक 557 ग्राम) में कुल 53 आरोपियों को माननीय न्यायालय से 10 वर्ष तक की सजा कराने मे सफलता प्राप्त हुई है। वर्ष 2022 में 52 अपराधों (गांजे के 24 अपराध-जप्ती गांजा 535 किलो एवं स्मैक के 28 अपराध जप्ती स्मैक 725 ग्राम) मे कुल 87 आरोपियों को माननीय न्यायालय से 10 वर्ष से अधिक सजा (07 प्रकरण), 10 वर्ष तक की सजा (45 प्रकरण) इस प्रकार 83 प्रतिशत सजायाबी कराने मे सफलता प्राप्त हुई है।

जिला नरसिंहपुर में अवैध मादक पदार्थ संबंधी अपराधों मे उत्तम विवेचना कर आरोपियों को अधिक से अधिक सश्रम कारावास की सजा वाले अपराधों में विवेचकों को नगद पुरूस्कार तथा पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर को अच्छी समीक्षा व मॉनिटरिंग हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया जा रहा है।

 

*नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ/शराब की लगातार पकड-धकड, अभियान के तहत 28 दिन में अवैध मादक पदार्थ संबंधी 42 अपराध, अवैध शराब के 3168 अपराध एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 500 लोगो पर कार्यवाही*

इसी क्रम मे ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री, म.प्र. शासन श्री शिवराज सिंह के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से लगातार नशा मुक्ति अभियान चलाया जाकर अवैध मादक पदार्थ, शराब, हुक्का बार इत्यादि पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके पालन मे पुलिस महानिदेशक म.प्र. के द्वारा सतत् कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम मे श्री उमेश जोगा, अति. पुलिस महानिदेशक, जबलपुर जोन के द्वारा जोन के जिलों मे अभियान की कार्यवाही की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। गत 28 दिवस में एन.डी.पी.एस. के 42 प्रकरणों मे 45 आरोपियों को पकडा जाकर उनसे मादक पदार्थ गांजा एवं स्मैक पकडा गया है। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 3168 अपराधों मे 19596 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले 877 प्रकरणों मे 922 लोगो के विरूद्ध कार्यवाही की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 500 चालको पर कार्यवाही की गई। साथ ही नशा करने वाले/अवैध शराब पीने/पिलाने वाले स्थानों की सतत चौकिंग की जा रही है। जोन के जिलों मे नशा मुक्ति/नशे से दूर रहने के संबंध में 1069 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button