अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही: गोहलपुर -अधारताल -दीनदयाल चौक से हटाए गए अतिक्रमण
कलेक्टर एवं निगम आयुक्त के निर्देश पर नागरिकों को सुगम यातायात व्यवस्था प्रदान करने की पहल

जबलपुर यश भारत | कलेक्टर इलैयाराजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार नगर निगम अतिक्रमण शाखा एवं अन्य विभागों के द्वारा शहर के नागरिकों को सुगम यातायात व्यवस्था प्रदान करने तथा शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में लगातार मुख्य मार्गाे, सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, आदि क्षेत्रों से स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ-साथ सड़कों के किनारे एवं सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ चौराहों के इर्द गिर्द साग, सब्जी फल-फूल बेचने वाले व्यापारियों के लिए भी हाकर्स जोन तैयार कराया जाकर वहॉं उन्हें शिफ्ट करने की भी कार्रवाई निगम प्रशासन द्वारा की जा रही है ताकि वे लोग भी सुरक्षित और स्वाभिमान के साथ व्यापार कर जीवकोपार्जन कर सकें। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के संबंध में आज निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण दस्ता द्वारा आज भी शहर के अनेक क्षेत्रों जैसे गोहलपुर थाने के पास, खंदारी नाला के किनारे, दमोह नाका लेफ्ट टर्न, अधारताल बिरसा मुंडा, दीनदयाल चौक के लेफ्ट टर्न, पिंक सिटी रोड, आदि क्षेत्रों से स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमणों को हटाकर आवागमन व्यवस्था को सुगम बनाया गया तथा वर्षा जल निकासी के अवरोधों को भी हटाया गया।
उल्लेखनीय है कि विगत दिवस कलेक्टर डॉं. इलैयाराजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा उपरोक्त क्षेत्रों का सघन रूप से निरीक्षण किया गया था और नाला नालियों के ऊपर के निर्माणों को हटाकर वर्षा जल निकासी की व्यवस्था सुगम बनाने के निर्देश दिये गए थे, जिसके परिपालन में आज स्वास्थ्य अमला, अतिक्रमण दस्ता और संभागीय स्तर के अमलों के द्वारा कार्रवाई की जाकर अनेक क्षेत्रों में वर्षा जल निकासी की व्यवस्था कराई गयी।