अटल बिहारी वाजपेई देश में शुचिता की राजनीति के रोल मॉडल : विधायक शैलेन्द्र जैन

सागर (संभागीय ब्यूरो)/ देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मशताब्दी पर सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने स्थानीय अटल पार्क पहुंचकर उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
देश के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना एवं नदी जोड़ो योजना के जनक स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने अटल पार्क पहुंचकर उनको नमन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्व अटल बिहारी वाजपेई इस देश में शुचिता की राजनीति के रोल मॉडल के रूप में स्थापित हुए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश के विकास को वैचारिक एकता के साथ नई दिशा और दशा देने का काम किया है जिसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नारायण कबीरपंथी, विक्रम सोनी, मंडल अध्यक्ष सुश्री मेघा दुबे, नीरज यादव समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।