जबलपुरमध्य प्रदेश
अज्ञात वाहन ने अधेड को मारी टक्कर, मौत भेड़ाघाट एनएच 12 मार्ग पर स्थित ग्राम कूडन में हुआ एक्सीडेंट

जबलपुर,यशभारत। बाजार से लौट रहे एक अधेड को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा एनएच 12 भेड़ाघाट से जबलपुर मार्ग में स्थित कूडऩ ग्राम के पास रात साढे नौ बजे के वक्त हुआ। जानकारी के अनुसार त्रिपुर सुंदरी निवासी रिषि कुमार पिता टीकाराम पटेल बाजार से वापिस अपने घर लौट रहा था तभी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्क र मारकर फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिये मेडिकल अस्पताल भिजवाया जहां देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुए, अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।