जबलपुर यशभारत।
बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटाई घाट में एक 45 वर्षीय अधेड़ लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया इस घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो कुछ ही देर में घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। मौजूद लोगों द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
इस घटना के संबंध में पुलिस को प्राप्त हुई की कटाई घाट में एक अज्ञात 45 वर्षीय अधेड की लाश पड़ी हुई है जिसके दोनों हाथ के पंजों को मछलियों ने नोच डाला है। अधेड़ की लाश करीब 15 दिन पुरानी बताई जा रही है मृतक कहां का रहने वाला है और यह घटना किस कारण से घटित हुई पुलिस द्वारा मर्ग कायम कायम कर घटना को विवेचना में लिया गया है।
Leave a Reply