अजय विश्रोई ने ट्वीट कर कसा तंज : कहा- यदि उत्तर प्रदेश का अनुसरण ही करना है तो बुल्डोजर की बजाए शराब ब्रिकी रुकवाएं
जबलपुर, यशभारत। मध्य प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से ही पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय विश्नोई लगातार चचार्ओं में बने हुए है। कभी ट्वीट कर वे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल खड़े करते है कभी मंत्रियों के प्रभार को लेकर तो कभी बिजली को लेकर। इस बार अजय विश्नोई ने शराब बंदी का समर्थन करते हुए कहा है कि यदि मध्यप्रदेश को उत्तरप्रदेश का अनुसरण करना है तो गांव-गांव बिक रही शराब को रोका जाए। इतना ही नहीं ट्वीट में श्री विश्रोई ने यह तंज भी कसा कि यदि अनुसरण ही करना है तो बुल्डोजन वाली छवि ही क्यों, यदि वह प्रभावी कदम उठाकर शराबबंदी कर दें तो प्रेदशवासियों का ज्यादा समर्थन मिलेगा। उनके इस ट्वीट के बाद पार्टी पदाधिकारियों में भी हलचल है। क्योंकि शराब बंदी को लेकर कुछ समय पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी मुख्यमंत्री शिवराज पर शराबबंदी को लेकर दबाब बनाया था, जिसका जबाव देते हुए श्री चौहान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि वह शराबबंदी कर देंगे तो क्या लोग शराब पीछा छोड़ देंगे।