*अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने निगमायुक्त की पहल* *निगमायुक्त संदीप जी.आर. द्वारा स्कूलों, अस्पतालों, और कोचिंग संस्थानों में फायर सेफ्टी व्यवस्था का निरीक्षण करने दल गठित*
जबलपुर। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में हुई अग्नि दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने जबलपुर में ऐसी कोई घटना न हो इसके लिए पहल करते हुए तीन अधिकारियों का एक दल फायर सेफ्टी व्यवस्था का निरीक्षण करने गठित किया है। निगमायुक्त संदीप जी.आर. द्वारा जारी आदेश में गठित दल के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधिकारी टीम के साथ शहर के सभी अस्पतालों, स्कूलों, कोचिंग संस्थानों आदि जगहों का निरीक्षण करें तथा फायर सेफ्टी व्यवस्था देखें। निगमायुक्त श्री जी.आर. ने यह भी निर्देशित किया है कि स्कूलों, अस्पतालों और कोचिंग संस्थानों के निरीक्षण में कोई फायर सेफ्टी एवं निकासी से संबंधित अनिमित्ताएॅं पाई जाती है तो संबंधित संस्थाओं के प्रति नियमानुसार कार्यवाही की जाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
गठित दल के सदस्यों में अपर आयुक्त परमेश जलोटे, कार्यपालन यंत्री भवन श्री आर.पी. गुप्ता, फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर, के नाम शामिल हैं। ये तीनों अधिकारी स्कूलों, अस्पतालों और कोचिंग संस्थानों का प्रतिदिन निरीक्षण करेगें और फायर सेफ्टी तथा निकासी आदि व्यवस्था का जायजा लेगें। निरीक्षण के दौरान कहीं कोई अनिमित्ताएॅं पाई जाती है तो संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी।