अगले तीन दिन घना कोहरा, रहेगी ठंड : भोपाल, सागर सहित 7 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट

भोपालl एमपी में फिर ठंडी का सितम जारी है । शनिवार को भोपाल, सागर समेत 7 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट है। टीकमगढ़, अशोकनगर और सेंधवा समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में सुबह कोहरा छाया रहा। सेंधवा में करीब 10 मीटर तो अशोकनगर में 50 मीटर के करीब विजिबिलिटी रही।
ग्वालियर में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी घटकर सिर्फ 50 मीटर रह गई।
कोहरे की वजह से इंदौर आने-जाने वाली दो फ्लाइट्स लेट हो गईं। बेंगलुरू-इंदौर फ्लाइट शनिवार सुबह 7.15 की जगह दो घंटे देरी से 9.16 बजे पहुंची। वहीं, दिल्ली में कोहरे के कारण इंदौर से सुबह 6.55 बजे उड़ने वाली फ्लाइट डेढ़ घंटे देरी से सुबह 8.27 बजे रवाना हुई।
जबलपुर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शीतलहर के कारण ठंड में और इजाफा हो गया है, जिससे दिन के समय भी लोगों को ठिठुरन का एहसास हो रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, कड़ाके की ठंड का असर अब और भी बढ़ेगा क्योंकि बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ेगी। अगले 3 दिन प्रदेश में कोहरा छाया रहेगा। इससे पहले शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 18
जिलों में यह स्थिति रहीl
م